कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल हुए राहुल व सोनिया, 6 प्रस्तावों पर होगी चर्चा,जानिए

रायपुर /कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन(85th Congress convention) के लिए कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत सहित अन्य नेताओं ने किया। सोनिया और राहुल के यहां पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगे। साथ ही उनके स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया।
स्वागत की घड़ी #INCPlenaryInCG
pic.twitter.com/76mSxpfxNz— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
ज्ञात हो कि कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन(85th Congress convention) में देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि 2024 तक कैसे भाजपा को पराजित कर पाएंगे, उस पर बहुत सारी चर्चाएं होंगी। सब्जेक्ट कमेटी की बैठक मेंं 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगी।
राष्ट्रीय महाधिवेशन: सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/zSsXn8At0J
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
बताते चले कि कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन(85th Congress convention) की विषय समिति की बैठक शुक्रवार की दोपहर को शुरू हो गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हुए।