छग के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात वार्ता में सभी समाज के लोग शामिल हुये उस मुलाकात में बंगाली समाज को भी बुलाया गया जिसमें बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से दक्षिण विधानसभा के अन्तर्गत बंगाली कालीबाड़ी के रविन्द्र मंच के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा तत्काल उन्होंने बीस लाख रूपए का अनुदान राशि स्वीकृत किया हम-सब समाज की ओर से मान मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार करते हैं प्रतिनिधि मंडल में छग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण भद्रा काली बाड़ी के सचिव विजय भट्टाचार्य संयुक्त सचिव ममता राय रंजन बैनर्जी कार्य कारिणी सदस्य महुआ मजूमदार अमित राजा घोष एवं प्रतिष्ठित समाज के सदस्य संजय भौमिक प्रशांत चक्रवर्ती रंजन पाल पब्लिक दत्ता सुनील कर्मकार अंजना भट्टाचार्य बबीता सेन गुप्ता उपस्थित थे समाज द्वारा मोमेन्टो भेंट किया
Check Also
Close