आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वा का इन दिनों एक वीडियो बहुत अधिक वायरल हो रहा है जिसमे वो काशी घाट पर अपने मित्र ब्रायन की अस्थियां विसर्जित करते नज़र आ रहे हैं।
यह भी देखे- भिलाई स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दरअसल ये तस्वीर चुनावी समर मे ही हिन्दुत्त्व जगाने के लिए सोशल मीडिया पर अब वायरल किया गया है ।
जबकि ये घटना साल 2017 की है जब पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव वॉ अपने दिवंगत मित्र को किए गए वादे के अनुसार उनकी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अस्थियां विसर्जित करने के लिए बनारस आए थे।
*ब्रायन की थी हिंदू रीति रिवाज से मुक्ति की इच्छा
इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके मित्र की फैमिली नहीं थी और उनकी आखिरी इच्छा यही थी। वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि स्टीव वा अपने कुछ साथियों के साथ बनारस आए थे और उन्होंने अपने दोस्त ब्रायन की अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गंगा में प्रवाहित कीं। तस्वीर में ब्राह्मण की मौजूदगी में वह घाट पर नाव में खड़े होकर अस्थियां गंगा में प्रवाहित करते दिख रहे हैं।
यह भी देखे- हॉस्टल के भूत से दहशत, पुलिस भागी उल्टे पांव जानिए ?
इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है ऐसी एक बड़ी आबादी विश्व भर में हो गई है हिन्दू धर्म और सनातन पर भरोसा रखती है।