श्री शिव महापुराण कथा प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा रुद्रेश्वर मंदिर से आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन तक निकली गई
धमतरी/ धमतरी में शिव महापुराण कथा मंगलवार से शुरू हुई जिसमें रुद्रेश्वर मंदिर से रुद्री रोड स्थित साहू सदन तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्री शिव महापुराण कथा 1 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कथा परम पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रवर श्री राम प्रताप शास्त्री कोविंद महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा। कथा शुरू होने से पहले रुद्रेश्वर मंदिर रुद्री से कथा स्थल आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश सिर पर रखकर चल रही थी। प्रथम पंक्ति में बाजे गाजे राउत नाचा के साथ पुरुष वर्ग हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। कलश यात्रा में आचार्य प्रवर राम प्रताप शास्त्री कोविंद महाराज चल रहे थे। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचीं। जगह जगह पुष्प वर्षा किया गया
यह भी देखे- जुआ खेलते आठ आरोपी को गिरफ्तार करने में पखांजुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है
कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचकर समाप्त हुआ तत्पश्चात, यहां पर विधिवत क्यों महापुराण का पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया। आचार्य प्रवर राम प्रताप शास्त्री कोविंद महाराज धमतरी विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया। उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताया। कहा, जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है।
यह भी देखे- दुष्कर्म आरोपी को फांसी देने की मांग, एसपी को ज्ञापन
इस अवसर पर नरेंद्र साहू ,कौशल साहू, दीनदयाल साहू ,सुनील साहू, राजकुमार साहू, के के साहू, दीपेन्द्र साहू, अवनेद्र साहू, हेमन्त माला, यशवंत साहू, रोहित साहू, नरेश साहू, कृष्ण साहू, महेश साहू, मनोज साहू, तोषण साहू, रामेश्वर, देवनथा साहू, राकेश साहू, माधवेन्द्र हिरवानी,mजितेंद्र साहू महिलाओं में आशा साहू, जयंती साहू, संगीता साहू, निवेदिता साहू, अर्चना साहू, चांदनी साहू, गुंजा साहू, पूर्णिमा साहू, रीना साहू, माया साहू, अनीता यादव, हर्ष साहू, किरनलता साहू सहित हजारों के संख्या में लोग शामिल हुए ।