राजनीतिछत्तीसगढ़बस्तर संभागराज्य

मणिपुर हिंसा के ख़िलाफ़ सर्व आदिवासी समाज की महिलाओं ने निकाली रैली

Reporter: बिप्लब कुण्डू

पखांजुर/ मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और अत्याचार करने के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज के महिलाओं ने विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम ओटेकसा में रैली निकाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी किया। सर्व आदिवासी समाज के महिलाओं ने कहा भाजपा और आरएसएस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी‌। सरपंच बिराझो मंडावी, मालती पिद्दा, रीना बढ़ाई, महनतीन पोटाई, भुनेश्वरी कोटपरिया ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की नारा लगाती है। केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकार है, यहां लेकिन बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की नारा लगाने वाले कहां गये। यहां महिलाओं और नागरिकों पर अत्याचार हो रहा है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन खड़े होकर देख रही है, 3महिने से मणिपुर में हिंसा हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री चुप बैठे हैं, महिलाओं को नंगा कर सड़कों पर घुमाया गया। लेकिन एफआईआर करने पखवाड़े समय लगा दिया। पुलिस को एफआईआर दर्ज करने से किसने रोका।

यह भी देखे- श्री शिव महापुराण कथा प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा रुद्रेश्वर मंदिर से आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन तक निकली गई

WhatsApp Image 2023 08 01 at 8.06.46 PM मणिपुर हिंसा के ख़िलाफ़ सर्व आदिवासी समाज की महिलाओं ने निकाली रैली

जब पुलिस एफआईआर नहीं कर रही थी, तो सरकार कहां थी। इससे साबित हो रही है, कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रही थी, पुलिस ने भी कार्यवाही नहीं किया। सरकार ने भी हिंसा रोकने ठोस कदम नहीं उठाई। महिलाओं को नंगा करके भी घुमाया गया। ये भाजपा और आरएसएस की चाल है। गुंडागर्दी, हिंसा कराना। हम मणिपुर हिंसा और महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने, अत्याचार करने की घटना का विरोध करते हैं, इस घटना के आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा दिया जाये। और मणिपुर सरकार को बर्खास्त किया जाए। रैली में प्रमुख रूप चमेली जमधार, हेमलता पिद्दा, गोमती अंधारे, सनकी कोला सहित बड़ी संख्या में गोड़पाल और ओटेकसा पंचायत के आश्रित गांवों की महिलाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button