चंद्रयान 3 की सफलता पर स्कूली बच्चो ने मानव श्रृंखला बनाकर किया खुशी का इजहार
चन्द्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर खुशी का इजहार, इस पल को यादगार बनाने, शासकीय उच्चतर, माध्यमिक शाला, माना बस्ती के छात्र -छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से चाँद बना उसके दक्षिणी सिरे पर चन्द्रयान 3 लिख श्रृंखला बनायी गयी, जो वैज्ञानिकों के जज्बे, उनकी सफलता, भारत का गौरव और छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा देने वाला पल जिसमें भारत का तिंरगा लहराया गया, बच्चों का उत्साह , उंमग, खुशी, कुछ अलग करने का जज्बा स्पष्ट दिखायी दे रहा था, रिमझिम फुहारों के बीच सभी ने उत्साह से इस पल को संजो लिया
यह भी देखे- नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को हुयी 20 साल की सजा
इस कार्यक्रम की संयोजिका शाला की शिक्षिका डा. मीनाक्षी वाजपेयी जी थीं, जो हमेशा बच्चों को हटकर कुछ अलग करने की प्रेरणा देती हैं, अनुशासन प्रिय होने के बाद भी बच्चों से धिरी रहतीं हैं। सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय था, सभी बच्चों ने सारे जहाँ से अच्छा गीत गाकर इस पल को यादगार बनाया।