कॉंग्रेस की लिस्ट आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कॉंग्रेस पर किया हमला।
रायपुर/ वही छत्तीसगढ़ से कॉंग्रेस के 30 नामों की लिस्ट आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कॉंग्रेस पर जमकर हमला किया है । सांसद सरोज पांडे ने प्रेसवार्ता बुलाकर कहा कि डरते संकुचाते कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की.
पुराने चेहरे ही उस लिस्ट में हैं कांग्रेस ने घिसे पीटे पुराने चेहरों को टिकट दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अश्लील सीडी कांड के आरोपी हैं, घातक हथियार से दंगा फैलाने का आरोप है, उन्हे भी टिकट मिला है, भूपेश बघेल को रिपीट इसलिए किया गया क्योंकि वो कांग्रेस पार्टी के एटीएम हैं
जिन प्रत्याशियों का चयन कांग्रेस ने किया है… हमारी सूची पर बोलने वालों को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, हमने 43 नए चेहरों को मौका दिया है
मुख्यमंत्री सहित सभी प्रत्याशियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है
प्रियंका गांधी को यूपी जाने पर याद आता है कि वो लड़की हैं. छन्नी साहू की टिकट काटी गई, इस पर क्या करेंगी प्रियंका गांधी, क्या कारण हैं छन्नी साहू के टिकट काटने का
भूपेश बघेल ने गिरीश देवांगन की राजनीतिक बलि चढ़ा दी, भूपेश बघेल अपने साथियों को भी नहीं छोड़ते हैं. मुख्यमंत्री के कैबिनेट के सहयोग और भ्रष्टाचार के सहयोगियों को टिकट देगी, क्योंकि कोई नया चेहरा कांग्रेस के पास नहीं है
प्रेमसाय सिंह टेकाम को टिकट नहीं मिलने पर बोलीं, जिन्होंने भ्रष्टाचार में सहयोग किया उन्हे ही टिकट मिला. रायमुनी भगत की टिकट पर बोली, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बात रखने का अधिकार है.
रुद्रगुरु की टिकट पर, रुद्रगुरू अपनी सीट जीत नहीं सके थे इसलिए जगह बदल दी है
मुख्यमंत्री के जेब से वो झीरम मसले का कागज क्यों नहीं निकल रहा…
कांग्रेस परिवारवाद की बात कर रही क्या मजाक की बात है, मैने कभी सीएम बनने की इच्छा नहीं जताई, मेरी पार्टी ने मेरे ऊपर हमेशा भरोसा जताया…