कॉंग्रेस ने जारी की अपने 30 उम्मीदवारो की लिस्ट, 8 विधायकों की हुई छटनी
![कॉंग्रेस ने जारी की अपने 30 उम्मीदवारो की लिस्ट, 8 विधायकों की हुई छटनी 1 indian national congress flag symbol waving india 1498 88 कॉंग्रेस ने जारी की अपने 30 उम्मीदवारो की लिस्ट, 8 विधायकों की हुई छटनी](https://currentnews.org.in/wp-content/uploads/2023/09/indian-national-congress-flag-symbol-waving-india_1498-88.jpg)
रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कमेटी ने 30 विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट की जारी की है जिसमे
पाटन से सीएम भुपेश बघेल के नाम पर पार्टी ने पुनः भरोसा जताया है। जिसके बाद सीएम कुम्हारी के प्राचीन महामाया मंदिर माँ का आशीर्वाद लेने पहुचे है।बता दे कि क्षेत्र के सबसे प्राचीन मंदिरों में है शामिल कुम्हारी का महामाया मंदिर।
इन विधायकों को मिला दूसरी बार मौका
कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान विधायक
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, वर्तमान विधायक
डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू, वर्तमान विधायक
मोहला-मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, वर्तमान विधायक
केशकाल से संतराम नेताम, वर्तमान विधायक
नारायणपुर से चंदन कश्यप, वर्तमान विधायक
बस्तर से लखेश्वर बघेल, वर्तमान विधायक
बीजापुर से विक्रम मांडवी, वर्तमान विधायक
भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, वर्तमान विधायक
![कॉंग्रेस ने जारी की अपने 30 उम्मीदवारो की लिस्ट, 8 विधायकों की हुई छटनी 2 WhatsApp Image 2023 10 15 at 2.36.44 PM कॉंग्रेस ने जारी की अपने 30 उम्मीदवारो की लिस्ट, 8 विधायकों की हुई छटनी](https://currentnews.org.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-15-at-2.36.44-PM-782x1024.jpeg)
इन नए चेहरों को मिला मौका
पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी, नए चहेरा
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, नए चहेरा
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, नए चहेरा
खुज्जी से भोलाराम साहू, नए चहेरा
अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई, नए चहेरा
कांकेर से शंकर ध्रुव, नए चहेरा
दंतेवाड़ा से के चंद्र महेंद्र कर्मा, नए चहेरा