
कांकेर। जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार सीएफ के जवान ने अपने साथी जवान को गोली मर कर मौत के घाट उतर दिया है. घटना कांकेर पीजी कॉलेज की है. दरअसल चुनाव के दौरान पीजी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया था.
बताया जा रहा है कि कांकेर सीएएफ के जवान ने सीएएफ के हेड कांस्टेबल को अज्ञात कारणों के चलते गोली मारकर हत्या कर दी है । मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहाँ कांकेर पीजी कॉलेज को उपचुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम बनया गया था. इसी बीच रूम के अंदर अज्ञात कारणों सीएएफ के जवान भिंड निवासी पुरषोत्तम सिंह ने हेड कांस्टेबल सुरेंद्र भगत के सिर पर गोली मार दी। जिसके बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई । वही बताते चले कि जवान ने रूम के अंदर अंधाधुन फायरिंग की थी पर अन्य किसी को हानि होने की खबर नही आई है. फिलहाल जवान पुरषोत्तम सिंह को कोतवाली पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है व मृत जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है ।