बांगो पुल के गेट में फंसे बच्चे की मिली लाश की हुई शिनाख्त
Report By: पूजा जायसवाल
खरसिया/ बांगो पुल के गेट में फंसे बच्चे की मिली लाश की हुई शिनाख्त, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की उमर 9 साल की बताई जा रही हैं. बच्चे का नाम धीरज कुमार गुप्ता उम्र 9 वर्ष, मृतक बच्चा कोरबा मानिकपुर पुलिस चौकी थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है के बच्चा अपने किसी दोस्त के घर कैरम बोट खेलने गया था, दिन भर से शाम होने के बाद भी बच्चा वापस घर नही पहुंचा तो परिजन घबरा गए और उसकी सूचना पुलिस चौकी में दी। दिनांक 11 अक्टूबर 2023, को खरसिया पुलिस को ग्रामीणों की सूचना पर बच्चे की लाश कोरबा और्दा के पास बाँगो पुल के गेट में फंसी मिली जिसे मोर्चरी में रखवाया गया था.
पुलिस द्वारा पतासाजी किए जाने पर बच्चे के परिजनों ने बताया के उनके बच्चे के गले में चांदी की चैन, राधा कृष्ण का लॉकेट गले में था बताया, इसके आधार पर खरसिया पुलिस ने परिजनों को बच्चे की लाश की पहचान कराई और अस्पताल आकर पहचान पर बच्चा उनका होना पाया गया। फिलहाल खरसिया पुलिस ने मृतक बच्चे लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया हैं