Delhi Acid Attack: दिल्ली से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली में दिनदहाड़े स्कूल की छात्रा पर एसिड फेंकने की घटना सामने आई है. यहां सुबह करीब 9 बजे एक लड़के ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. मामला द्वारका के मोहन गार्डन का बताया जा रहा है. छात्रा को सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है.
A PCR call was received around 9am regarding an incident of throwing acid on a girl in the area of PS Mohan Garden. It was stated that a girl aged 17 years was allegedly attacked using some acid-like substance by two bike-borne persons at around 7:30am: Delhi Police
(Pics: CCTV) pic.twitter.com/mnZ533MYZF
— ANI (@ANI) December 14, 2022
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के बाद उनकी छोटी लड़की भागते हुए घर आई और बताया कि उसकी बड़ी बहन पर एसिड फेंका गया है. हमलावर दोनों युवकों ने अपने चेहरे ढक रखे थे. इसलिए उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. छात्रा की दोनों आंखों में एसिड चला गया है.
A boy has thrown acid on a schoolgirl in Delhi's Dwarka district area. The incident took place at around 9 am. The girl has been referred to Safdarjung Hospital. Delhi police officers are also reaching the Hospital: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 14, 2022
पुलिस ने बताया कि थाना मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई थी। पुलिस को बताया गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था। जिस वक्त यह घटना हुई.
DWC कर रही मामले की कार्यवाही
दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर बताया कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?