अपराधछत्तीसगढ़

Raipur Crime: अवैध रूप से नशीली दवाई बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 40 हज़ार का माल जब्त

रायपुर। राजधानी में अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों बिक्री करते हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए है। वहीं उनके कब्जे से 2160 नग टेबलेट जब्त की गई है। जिसकी कीमत 40 हज़ार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आज यानी शुक्रवार को टिकरापारा पुलिस को सूचना मिला कि कमल विहार बोरिया रोड स्थित श्रीराम चौक के पास 2 लोग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे है। जिस पर टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस ने व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गब्बर उर्फ जनक साहू और जितेन्द्र ठाकुर उर्फ टाटी निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 2160 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमत 40,000 और बिक्री रकम जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 22(ख)(ग) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी गब्बर उर्फ जनक साहू टिकरापारा थाना का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध अनेकों प्रकरण दर्ज जिसमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button