धमतरी जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो फेसबुक में वायरल करना एक व्यक्ति को मंहगा पड गया है. वीडियों वायरल करने वाले आरोपी को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा साइबर टीम लाइन को विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की जांच कार्यवाही के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर थाना भखारा द्वारा कार्यवाही किया गया है.
यह भी देखे- नरवा विकास: वनांचल के लगभग 5 हजार हेक्टेयर भूमि में हो रहा चारागाह विकास
पुलिस की माने तो आरोपी रुपेंद्र कुमार ध्रुव निवासी डोमा के द्वारा अप्रैल 2022 को बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो फेसबुक पर प्रसारित करना पाया गया है, जिस पर भखारा थानपा में आरोपी के खिलाफ धारा 67, 67 (बी )(आईटी एक्ट) सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. वही विवेचना के दौरान धारा 15 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित होना सबूत पाए जाने पर प्रकरण में धारा 15 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
यह भी देखे- विधानसभा में विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से अस्वीकृत