खरगोन/ खरगोन शहर के उमरखली रोड स्थित संतोषी माता डेम में डूबने से दो मासूमों की मौत. बिलाल खान अपने तीन बच्चों के साथ डेम पर गया था। बताया जा रहा है के बच्चों को साथ लेकर वह पानी में कूद गया जिसमें दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। फैजल पिता बिलाल उम्र 5 वर्ष व अरहान पिता बिलाल उम्र 4 वर्ष की मौत हो गयी है। घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। SDOP व थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।