अपराधछत्तीसगढ़बस्तर संभागराज्य

धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर हुआ बवाल,जानिए मामला

रिपोर्टर-बिप्लब कुण्डू

पखांजुर-/तहसील पखांजूर के अंतर्गत फिर से धर्मांतरित महिला की मृत्यु होने से शव दफन का मामला गरमाया मरकाचुआ ग्रामीणों ने किया गांव में दफन करने का विरोध अंत में प्रशासन ने भानुप्रतापुर कब्रिस्तान में ले जाके किया शव का दफन।

पखांजूर तहसील मुख्यालय से लगभग 20 km से 25 दूरी पर स्थित बांदे थाना अंतर्गत ग्राम मारकाचुआ में धर्मांतरित महिला की मृत्यु होने पर ग्राम के गायता पटेल एवं समाज के प्रमुखों के द्वारा शव दफनाने का विरोध किया ग्राम वासियों के द्वारा रात भर जागकर गांव में पहरा दिया गया वही दूसरी तरफ नगर पंचायत पखांजूर में वार्ड क्रमांक 1 pv 46 के सर्व समाज एवं ग्रामवासियों के द्वारा रातभर जागकर पहरेदारी किया गया अंत में प्रशासन ने शव को भानुप्रतापुर ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया।

IMG 20230811 WA0048 धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर हुआ बवाल,जानिए मामला

जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहाकिसी भी कीमत में धर्मांतरण होने नहीं दिया जाएगा बस्तर को किसी भी सर्त में नागालैंड मिजोरम बनने नही देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button