Big Boss: चूम दारांग ने खोया आपा, श्रुतिका राज ने किया ड्रामा
बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज को अपना परिवार मानते हैं. लेकिन श्रुतिका राज करणवीर और उनके ग्रुप से दूर हो गई है. वो चाहती हैं कि उनकी दोस्त चुम दरांग भी करणवीर का साथ छोड़कर उनसे हाथ मिला ले.
चुम दरांग बिग बॉस 18 के इस सीजन की सबसे शांत कंटेस्टेंट हैं. लेकिन सलमान खान के शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हो गया कि चुम दरांग ने भी अपना आपा खो दिया. वो अचानक बिग बॉस के घर में जोर-जोर से चिल्लाती हुई नजर आईं. दरअसल चुम की तबीयत खराब हो गई थी और करणवीर मेहरा हमेशा की तरह उनका ख्याल रख रहे थे. चुम को कमजोर देखकर करणवीर ने उन्हें खाना खाने के लिए मनाया. शुरूआत में मना करने के बाद चुम खाना खाने के लिए मान गईं. लेकिन फिर उन्होंने करण से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि उनका खाना खाने का मन नहीं है.
दूसरी तरफ करणवीर मेहरा चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और खुद के लिए खाना बनाने लगे, जब उन्हें पता चला कि चुम नहीं खाना चाहतीं, तब उन्होंने चुम के लिए रखा हुआ का खाना दिग्विजय सिंह राठी को दे दिया. लेकिन अचानक श्रुतिका राज किचन में आ गईं और उन्होंने बिना चुम से पूछे ये दावा किया कि चुम अपना खाना खाना चाहती हैं. वो करणवीर के साथ खाना नहीं खाने वाली. इस मुद्दे पर उन्होंने करणवीर और शिल्पा शिरोडकर से झगड़ा करना शुरू कर दिया.