जानिए परिणीति की शादी में बड़ी बहन प्रियंका क्यों रही मिसिंग
सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे के हो गए। रविवार को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी की रस्में निभाई गईं। दोनों की शादी की फोटोज भी सामने आ गई हैं।
फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी। आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला। हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। शादी की सभी रस्मों के बाद कपल सोमवार दोपहर 3 बजे उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने दोनों को शादी की बधाई भी दी।
मां ने बताया क्यों शादी में नहीं आई प्रियंका चोपड़ा
शादी के बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि काम में बिजी होने के कारण प्रियंका शादी में नहीं आ पाई। वहीं, जब गिफ्ट को लेकर सवाल किया गया तो मधु चोपड़ा बोलीं- नो लेना देना। सिर्फ आशीर्वाद दिया।