मनोरंजन

Bade Achhe Lagte Hain 2 के सेट पर घायल हुई एक्ट्रेस, फैंस को दिखाई अपनी हालत

Bade Achhe Lagte Hain 2 Niti Taylor: पॉपुलर टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्राची का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर शूटिंग के वक्त घायल हो गईं. एक्ट्रेस ने अपनी हालत सोशल मीडिया पर शेयर की है. सीरियल में 20 साल के लीप में दिशा परमार और नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है अब नई स्टारकास्ट में इनकी बेटियां प्राची और पीहू की एंट्री हुई है. शो की कहानी इन्हीं दोनों के ईर्द-गिर्द घूम रही है. पीहू का रोल पूजा बनर्जी निभा रही हैं तो वहीं प्राची का रोल नीति टेलर निभा रही हैं.

image 74 Bade Achhe Lagte Hain 2 के सेट पर घायल हुई एक्ट्रेस, फैंस को दिखाई अपनी हालत

एक्ट्रेस नीति टेलर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर अपनी चोट के बारे में बताया है. दरअसल बड़े अच्छे लगते हैं 2 की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को चोट लग गई थी. ऐसे में नीति ने अपने फैंस को अपनी चोट के बारे में अपडेट दिया है. नीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी चोट के निशान दिखा रही हैं. एक्ट्रेस के हाथ में काफी खरोंच के निशान दिख रहे हैं. वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘बहुत सारी माइनर इंजरी.’ अब एक्ट्रेस की इस चोट से फैंस परेशान हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button