मनोरंजन

world endangered species day 2025 : रणदीप हुड्डा ने की दिल से अपील

रणदीप हुड्डा ने वर्ल्ड एंडेंजर्ड स्पीशीज़ डे पर दी दिल से अपील – “अगर इंसान सिर्फ ये समझ लें कि हमें साथ रहना ही सच्चाई है, तो बहुत कुछ बच सकता है”

मुंबई/मशहूर अभिनेता और पर्यावरण प्रेमी रणदीप हुड्डा ने आज सोशल मीडिया पर विश्व संकटग्रस्त प्रजाति दिवस (World Endangered Species Day) के मौके पर एक खास संदेश साझा किया है।

1003734564 world endangered species day 2025 : रणदीप हुड्डा ने की दिल से अपील

वन्यजीवन, प्रकृति और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से गहरा लगाव रखने वाले रणदीप ने इस मौके पर लोगों को संकट में पड़ी जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण के लिए जागरूक किया। उन्होंने अपनी क्लिक की गई कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं, जो उनके इस जुनून को दर्शाती हैं।

रणदीप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मदर अर्थ एक बहुत ही नाज़ुक और संतुलित इकोसिस्टम है। अगर एक प्रजाति खत्म हो जाए, तो कई और भी उससे प्रभावित होती हैं या खत्म हो सकती हैं। एंडेंजर्ड स्पीशीज़ डे पर आइए इस आपसी निर्भरता की सुंदरता को समझें और उसका सम्मान करें। अगर आज की संकटग्रस्त प्रजातियों को नहीं बचाया गया, तो आने वाले समय में इंसान खुद संकट में होंगे। मेरा प्रकृति के साथ जुड़ाव और इनमें बसने वाले जीवों को कैमरे में कैद करने का प्यार सालों पहले शुरू हुआ था। इन अद्भुत जीवों को नज़दीक से देखना और उनका सम्मानपूर्वक अवलोकन करना हर बार ये एहसास कराता है कि — काश इंसान समझ सकें कि साथ रहना ही एकमात्र सच्चाई है।

https://www.instagram.com/p/DJtAqflyKxf/?img_index=2&igsh=M3ViN3p4b3lsd2Vp

रणदीप हुड्डा एक गंभीर वन्यजीव फोटोग्राफर और पशु अधिकारों के लंबे समय से समर्थक रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने शब्दों और कैमरे के ज़रिए पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के मुद्दों को उजागर किया है। वो कई संरक्षण अभियानों से जुड़े हैं और फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे गिने-चुने लोगों में से हैं जो सिर्फ दिखावे से नहीं, बल्कि वास्तविक रूप से वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करते हैं।

वर्ल्ड एंडेंजर्ड स्पीशीज़ डे हमें याद दिलाता है कि इंसानी गतिविधियों, जंगलों की कटाई, जलवायु परिवर्तन और शिकार के कारण कई प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे समय में रणदीप हुड्डा की प्रतिबद्धता इस अहम मुद्दे पर एक ज़रूरी ध्यान आकर्षित करती है।

https://www.instagram.com/p/DJtAqflyKxf/?igsh=MXE0bDg5Y3RtdTVoeQ==

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button