7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को 15 दिन में मिलेगी खुशखबरी! जानें कितना बढ़ने वाला है DA
7th Pay commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारी 2023 की पहली छमाही के महंगाई भत्ते यानी डीए का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर कर्मचारी यह जानना चाहता है कि केंद्र सरकार आखिर कब तक महंगाई भत्ते पर फैसला लेगी साथ ही इसका फॉर्मूला क्या होगा.
केद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सरकार आने वाले 15 दिनों में केद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA of Central Government Employees) पर फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि एक मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल जाएगी. इसमें जनवरी और फरवरी दो महीने का एरियर भी शामिल होगा.
केंद्री कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का अंग है.
सरकार राउंड फिगर में डीए बढ़ाती है. ऐसे में इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना चाहिए. अभी डीए 38 फीसदी है. 4 फीसदी बढ़ने पर यह 42 फीसदी हो जाएगा. DA में होने वाली यह बढ़ोतरी इस साल की शुरुआत से यानी 1 जनवरी, 2023 से लागू होगी.
अगर किसी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है तो उसे 25,000 रुपये पर 42% DA मिलेगा. यानी 25,000 का 42 प्रतिशत डीए DA 10,500 रुपये हुआ.
ये है कैलकुलेशन
Level 1 Basic pay : 18000 रुपये
42% DA यानी 7560 रुपये प्रति महीना
Level 1 Basic pay : 25000 रुपये
42% DA यानी 10500 रुपये महीना