Big News: खालिस्तानी आतंक के राइट हैंड सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या
दिल्ली/ कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अब दूसरी बड़ी वारदात सामने आई। पंजाब के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने कनाडा के विनिपेग शहर में हत्या कर दी। सूत्रों ने वीरवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ इसे कुछ गैंग के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम माना जा रहा है।” सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कम से कम 18 मामले थे। उसकी हत्या कनाडा समयानुसार बुधवार रात को हुई। हालांकि अभी कनाडा पुलिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
Punjab gangster and Khalistan supporter killed in inter-gang rivalry in Canada
Read @ANI Story | https://t.co/W0fMrzl642#Canada #Punjabgangster #SukhaDuneke pic.twitter.com/lcnVlaKwxJ
— ANI Digital (@ani_digital) September 21, 2023
बता दें कि सुक्खा 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। वहीं इस बीच सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।