Budget 2023: बजट से पहले वित्त मंत्रालय में ‘हलवा समारोह’ का आयोजन
दिल्ली: देश का बजट आने में कुछ दिन का समय रह गया है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman)ने केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित ‘हलवा समारोह’ में भाग लिया. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है. बजट से पहले हलवा समारोह मनाने की परंपरा रही है. वित्त मंत्री एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी
26 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा बांटकर बजट डॉक्युमेंट्स को आखिरी रुप दिया है. 2 साल बाद एक बार फिर से बजट तैयार करने से पहले हलवा सेरेमनी मनाई गई है. इस दौरान वित्त मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.