दिल्ली /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अचानक दिल्ली प्रवास में है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनकी माता हीराबेन मोदी के निधन पर शोक सवेदना व्यक्त की। इस दौरान भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस्तर आर्ट की एक कला कृति भी उपहार स्वरुप दी।
अपने ट्विटर के माध्यम से सीएम ने जानकारी दी कि इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का निधन शुक्रवार सुबह हो गया था। जिसमे मिलने आने वालो के लिए परिवार की तरफ से ये बयान ये आया था कि सभी अपने काम जैसे करते है वैसे करते रहे। माँ के लिए वहीं से प्रार्थना करे।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना।
इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/tFvqms2oq4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2022