देश
21 लाख का बिजली बिलः दो कमरों में रहती है महिला, ढोल नगाड़े के साथ महिला पहुंची बिजली ऑफिस, देखें Video…
हरियाणा। हरियाणा के पानीपत में एक बुजुर्ग महिला को 21 लाख रुपए के बिजली का बिल थमा दिया गया। इस पर महिला ने दुख होने के बजाय ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी मनाई।
दरअसल, पानीपत के संत नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुमन का 60 गज के घर का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपये आया है जिसके बाद उन्होंने बिजली निगम में ढोल बजवाया और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई।
बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह अब अपना घर बेचने जा रही हैं। जिसकी खुशी में उन्होंने निगम में ढोल बजवाए हैं। महिला घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्टरी में मजदूरी का काम करती है।