गंगा में डूबे MBBS के पांच स्टूडेंट, 2 को बचाया 3 अब भी लापता; रेस्क्यू जारी
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पांच छात्र गंगा में डूब गए यह घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर शनिवार दोपहर हो हुई.स्नान करते समय एमबीबीएस के पांच छात्र गंगा नदी में गहरे पानी में डूबने लगे, जिनमें से दो छात्रों को बचा लिया गया,लेकिन तीन छात्र अभी भी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने यह जानकारी दी पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लापता छात्रों की तलाश की जा रही है. सभी छात्र 22 से 26 वर्ष के बीच के हैं.
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं के प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि 2019 बैच के पांच छात्र, जौनपुर के रहने वाले विजय मौर्य, बलिया के पवन प्रकाश, हाथरस के नवीन सेंगर, गोरखपुर के प्रमोद यादव और भरतपुर-राजस्थान के अंकुश गहलोत बिना कोई सूचना दिए कछला घाट पर गंगा स्नान को गए थे. उन्होंने बताया कि नहाते समय गहरे पानी में जाने से पांचों डूबने लगे,जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंकुश गहलोत और प्रमोद यादव को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.उन्होंने बताया कि तीन अन्य छात्रों को गोताखोरों की मदद से ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं.
लापता छात्रों की गोताखोर कर रहे तलाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि डूबे तीनों छात्रों की गंगा में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि वह एसएसपी के साथ मौके पर मौजूद हैं और लापता छात्रों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक लापता तीनों छात्रों में से किसी का कुछ भी पता नहीं चल सका है. कुमार ने कहा कि स्थानीय नागरिकों एवं गोताखोरों की मदद से लगातार प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी.
नहाते समय गहरे पानी में डूबे लड़के
लापता तीनों छात्रों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. राजकीय मेडिकल कॉलेजके प्राचार्य का कहना है कि ये छात्र गंगा में नहाने गए हैं, इस बात की उनको कोई खबर नहीं थी. अब उनके लिए सभी लोग काफी चिंतित हैं. स्थानीय लोग भी लापता छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं. बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. ये छात्र भी गंगा स्नान के लिए कछला घाट गए थे. लेकिन नहाते समय वह गहरे पानी में पहुंच गए, इसी वजह से यह हादसा हो गया.
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं के प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि 2019 बैच के पांच छात्र, जौनपुर के रहने वाले विजय मौर्य, बलिया के पवन प्रकाश, हाथरस के नवीन सेंगर, गोरखपुर के प्रमोद यादव और भरतपुर-राजस्थान के अंकुश गहलोत बिना कोई सूचना दिए कछला घाट पर गंगा स्नान को गए थे. उन्होंने बताया कि नहाते समय गहरे पानी में जाने से पांचों डूबने लगे,जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंकुश गहलोत और प्रमोद यादव को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.उन्होंने बताया कि तीन अन्य छात्रों को गोताखोरों की मदद से ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं.
लापता छात्रों की गोताखोर कर रहे तलाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि डूबे तीनों छात्रों की गंगा में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि वह एसएसपी के साथ मौके पर मौजूद हैं और लापता छात्रों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक लापता तीनों छात्रों में से किसी का कुछ भी पता नहीं चल सका है. कुमार ने कहा कि स्थानीय नागरिकों एवं गोताखोरों की मदद से लगातार प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी.
नहाते समय गहरे पानी में डूबे लड़के
लापता तीनों छात्रों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. राजकीय मेडिकल कॉलेजके प्राचार्य का कहना है कि ये छात्र गंगा में नहाने गए हैं, इस बात की उनको कोई खबर नहीं थी. अब उनके लिए सभी लोग काफी चिंतित हैं. स्थानीय लोग भी लापता छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं. बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. ये छात्र भी गंगा स्नान के लिए कछला घाट गए थे. लेकिन नहाते समय वह गहरे पानी में पहुंच गए, इसी वजह से यह हादसा हो गया.