दिल्ली/ भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उद्योगपति की भलाई और मजदूरों में फूट डालने के लिए RSS ने यह मजदूरों का संगठन बनाया है। BJP-RSS के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे, मजदूर तो कभी रहे ही नहीं। जब श्रमिकों के संगठन मजबूत हुए तो मालिकों के हक में RSS ने मजदूर का संगठन खड़ा किया जो INTUC और मजदूरों के खिलाफ था क्योंकि वे मालिक के एजेंट थे.
BJP-RSS के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे, मजदूर तो कभी रहे ही नहीं। जब श्रमिकों के संगठन मजबूत हुए तो मालिकों के हक में RSS ने मजदूर का संगठन खड़ा किया जो INTUC और मजदूरों के खिलाफ था क्योंकि वे मालिक के एजेंट थे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली pic.twitter.com/G44SdexC2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2023
ज्ञात हो कि खड़के के आगामी चुनाव में सरकार बनाने के बयान पर विपक्ष उनपर लगातार निशाना साध रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आगामी 2024 के चुनाव में गठबंधन की सरकार बनेगी जिसकी लीडरशिप कांग्रेस पार्टी करेगी. इस बयान का विपक्षी दलों ने विरोध किया है. खड़गे के बयान पर लाल हुए लेफ्ट ने कहा कि खड़गे के ऐसे उतावलापन से पीएम बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा. 2024 में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के दावे पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि ऐसी बयानबाजी के लिए यह समय ठीक नहीं है. अभी चुनावों में बहुत समय बाकी है, ऐसे में सरकार बनाने और पीएम पद पाने को लेकर बयानबाजी करना एकदम गलत बात होगी.