दिल्ली/ दिल्ली से नई खबर सामने आ रही है डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई से इंकार करते हुए मनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही आबकारी मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी जेल में रहते हुए इस्तीफा दे दिया है।
Delhi ministers Manish Sisodia, Satyendar Jain resign from their posts
Read @ANI Story | https://t.co/l6nM6X2pVg#ManishSisodia #DelhiExcisePolicy #SatyendarJain #ArvindKejriwal #LiquorPolicy pic.twitter.com/WFnGGOYvca
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
मामले पर सुनवाई करते हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि मनीष सिसोदिया के पास हाईकोर्ट जाने का वैकल्पिक उपाय उपलब्ध हैं। बेंच ने कहा कि उन्हें संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख हाईकोर्ट जाना चाहिए।
यह भी देखे – दूल्हा दुल्हन के मर्डर में आया नया मोड़,डॉ ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। मनीष सिसोदिया की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे।