दिल्ली / संसद सदस्य्ता रद्द होने के बाद पहली बार राहुल गाँधी मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान राहुल ने अडानी पर खुलकर आरोप लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि सदन में उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया गया।
भाजपा कह रही है, अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है।
उनके लिए देश अडानी है और अडानी देश है।
आखिर प्रधानमंत्री अडानी को बचाने में अपनी पूरी शक्ति क्यों लगा रहे हैं?!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2023
उन्होंने अडानी ग्रुप में लगे 20 हजार करोड़ के बारे में मीडिया के सामने भी ये बात रखी कि मिस्टर अडानी की शैल कम्पनी में किसका पैसा लगा है।
LIVE: सत्य की राह पर, देश के लिए, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं | Special Press Briefing | AICC HQ https://t.co/fvu5m9ZYP4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2023
इस दौरान राहुल गांधी राह ने ये भी कहा कि आखिर मोदी गौतम अडानी का रिश्ता क्या है वे उस व्यक्ति के साथ इतने रिलेक्स रहते हैं कि एयरक्राफ्ट से लेकर किसी भी जगह उनके रिश्ते छिपे नहीं हैं। मुझे जिस जगह से भी डिसक्वालिफ़ाइड कर दिया जाये मैं सवाल पूछता रहूंगा , सत्य की राह पर, देश के लिए, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं |
दिल्ली जा रहा हूँ.. श्री @RahulGandhi जी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
पंडित @JPNadda जी बताएँ कि OBC आरक्षण बिल भाजपा ने क्यों रुकवा रखा है?
पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. अडानी पर सवालों के जवाब दें. pic.twitter.com/N7ZkFMRmkh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 25, 2023
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली रवाना होने के पहले राहुल गांधी के समर्थन में बात करते नज़र आये उन्होंने कहा कि दिल्ली जा रहा हूँ..मैं भारतीय जनता पार्टी के पंडित जे पी नड्डा जी बताएँ कि OBC आरक्षण बिल भाजपा ने क्यों रुकवा रखा है?पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. अडानी पर सवालों के जवाब दें.