देहरादून/ उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से 2 किलोमीटर की जगह में फंसे हुए थे जो आज NDRF आर्मी व अन्य सुरक्षा एजेंसी की मदद से बाहर आ गए हैं। 17 दिन से सुरंग के अंदर फसे 41 मजदुर बाहर आ गए हैं। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की गई थी। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 800 मिमी का पाइप सुरंग के अंदर डाला गया है जिसके जरिए एनडीआरएफ की टीमें मजदूरों तक पहुंच पायी।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at the site of Silkyara tunnel rescue. pic.twitter.com/qai10muAuf
— ANI (@ANI) November 28, 2023
ज्ञात हो कि मजदूरों के लिए एंबुलेंस और स्ट्रेचर के साथ ही साथ चिनूक हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई थी जिसमे ये व्यवस्था कि गई थी कि मजदूर जैसे ही बाहर निकलेंगे, उनकी स्वास्थ्य जांच किया जाये और जरा भी तकलीफ हो तो उन्हें ऋषिकेश के अस्पताल शिफ्ट किया जाये। इस दौरान NDMA से रिटायर्ट लेप्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कड़ी सुरक्षा और बेहतर प्लान के साथ एक एक मजदूरों को निकालने के लिए 5 -5 मिनट की मेहनत लगेगी। सुरक्षा को देखते हुए झीनूक हेलीकॉप्टर भी रखा गया था।