भूपेश बघेल का ₹28 00की दर से धान खरीदी किये जाने का वादा बीजेपी की नज़र में छलावा ,जानिए ?
रायपुर /भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अठाईस सौ रुपया धान का मूल्य आने वाले समय में दिए जाने की बातों का पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अभी तक आपने तो ₹25 00प्रति क्विंटल की दर से ही धान की खरीदी नहीं की है तो किस मुंह से बात करते हैं कि आने वाले समय में ₹2800 प्रति क्विंटल की दर से किसानो की धान खरीदी की जाएगी । श्री द्विवेदी ने आंकड़ों सहित बताया कि वर्ष 2020_21 में पूरे प्रदेश के किसानों से कुल धान की खरीदी 92 लाख 02 हजार 392 मैट्रिक टन की गई थी जिसमें66लाख 76हज़ार 376मैट्रिक टन मोटा तथा सरना धान और 25 लाख 26 हजार 16मेट्रिक टन पतला धान की खरीदी की गई थी जिसके अंतर की राशि कामन धान का ₹632 की दर से एवं पतला धान का ₹612 की दर से कुल रुपए 5765 करोड़ 39 लाख 15हज़ार524रुपए भुगतान किया जाना था किंतु किसानों के खाते में मात्र ₹5529 करोड़ 31 लाख की राशि ही अंतरित की गई ।इस प्रकार पूरे प्रदेश में लगभग 237 करोड रूपए की कम राशि का भुगतान तत्समय किसानों को किया गया था। साथ ही 2019-20 में भी लगभग ₹105 करोड़ की कम राशि का भुगतान किसानों के खाते में किया गया । इस प्रकार आंकड़े बताते हैं कि ₹2500प्रति क्विंटल की दर से अभी तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। वर्ष 2021_22 में जो धान खरीदी की गई है उसके अंतर की चौथी किश्त की राशि का कोई अता पता ही नहीं है की उक्त राशि कब मिलेगी।सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने कहा कि इस वर्ष 2022_23 में जो धान की खरीदी की गई है उसके अंतर की समस्त राशि के भुगतान का भी कोई ठिकाना नहीं है कि कब और किस दर पर किया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी झूठी वाहवाही लेने के लिए बोल रहे हैं कि हमने ₹25 00का वायदा किया था किंतु ₹2640 में धान का भुगतान किया जा रहा है जो सरासर झूठ है ।कृपया बताएं कि किस किसान के खाते में ₹2640 की दर से भुगतान किया गया है। जब अभी तक ₹25 00 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी नहीं की गई है तो भविष्य में ₹2800 की दर से धान की खरीदी की जाएगी इसे किसान अब स्वीकार नहीं करेगा।श्री द्विवेदी ने घोषणा वीर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ विश्वासघात कर रही है । इस प्रकार झूंठ बोलकर वाहवाही लूटने की कांग्रेस की आदत पड़ गई है जिसे अब जनता स्वीकार नहीं करेगी।