रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विरोधियों को चित करने के लिए एक बड़ा दांव चल दिया है | भूपेश बघेल ने जगदलपुर में एलान किया है कि अगले वित्तीय वर्ष से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देगी | उन्होंने कहा कि ये बेरोजगारी भत्ता हर महीने दिया जाएगा | जिन्हे भाजपा पूछ है कि पहले दावा था कोई बेरोजगार नही अब भत्ता किसे देंगे |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों के लिए बड़ी सौगात दी है । इस साल चुनाव होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है | गणतंत्र दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए राज्य के बेरोजगार युवाओं के हित में बड़ी घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का बड़ा ऐलान कर दिया है । कांग्रेस के मुताबिक भूपेश सरकार बनी है तब से हर वर्ग के लिए काम किया है | अब बेरोजगारी भत्ता का एलान कर युवाओ का भी दिल भूपेश बघेल ने जीत लिया है |
इधर सीएम के घोषणा पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गाँधी की [पुरानी घोषणा याद दिलाई है | भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के वो सारे नेता प्रदेश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगे जिन्होंने कुछ दिन पहले तक यह कहा कि बेरोजगारी भत्ते का कोई वादा ही कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया था । जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ बोलने के लिए ऐसे कांग्रेस के नेताओं पर कार्यवाही हो ,जो जनता से झूठ बोलते हैं । कांग्रेस पार्टी आने वाले बजट में बेरोजगारी भत्ते की 15 हजार करोड रुपए की राशि जो 10 लाख युवाओं की लंबित है उसका प्रावधान कर एक साथ भत्ता दे, केवल कुछ लोगों को कुछ महीनों का भत्ता देने से वादा पूर्ण नहीं होगा । क्योकि वादा 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह ₹2500 का भत्ता देने का था। कांग्रेस सरकार भी प्रदेश की जनता को गुमराह करने जनता से माफी मांगे क्योंकि वह अब तक जनता के पैसों से बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर यह कहते रहे हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी है ही नहीं और अब बेरोजगारी भत्ते की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने की है।
बहरहाल प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगारों को हर महीने भत्ता देगी , ताकि उनका हौसला नए अवसरों के लिए बरकरार रहे | छत्तीसगढ़ का कोई भी शिक्षित बेरोजगार सरकार की इस स्कीम का लाभ ले सकता है |