मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजिम स्थित रेस्ट हाउस में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजिम में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक इस दौरान उन्होंने कहा- न्याय योजनाओं से लोगों के जीवन में बदलाव आया है।
राजिम विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैंने इस बात को प्रत्यक्ष रूप से देखा है कि हमारी न्याय योजनाओं से लोगों के जीवन में बहुत बदलाव आया है। उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरियाबंद जिला बहुत ही सुंदर जिला है।
ये भी पढ़े –तेल उत्पादक देश ने लिया बड़ा फैसला,कम हो सकती है पेट्रोल की कीमत
इस बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और राजिम विधायक अमितेश शुक्ला मौजूद रहें। बैठक में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए और वन पट्टाधारियों की पंजीयन की जानकारी ली। साथ ही रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने रीपा के अंतर्गत परंपरागत वायवसाय करने वालो को आवश्यक रूप से रीपा में रोजगार देने की बात कही। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात का उद्देश्य शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा अधिकारी अच्छे से कार्य कर रहे है उन्हें और अच्छे से करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े –CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड में, कैबिनेट बैठक में होंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय, विशेष सत्र की तैयारी में जुटी सरकार
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए और वन पट्टाधारियों की पंजीयन की जानकारी ली। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने रीपा के अंतर्गत परंपरागत वायवसाय करने वालो को आवश्यक रूप से रीपा में रोजगार देने को कहा।
कुलेश्वर महादेव मंदिर 📍राजिम#हर_हर_महादेव pic.twitter.com/yA1jOdL9yx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 6, 2022