राजनीतिछत्तीसगढ़राज्यरायपुर संभाग

कांग्रेसी गौ हत्या के आरोपी राजनीति के चक्कर में गौवंश की बलि चढ़ी- भाजपा

विगत दिनों अटल नगर नवा रायपुर के तूता में कांग्रेस द्वारा राजीव युवा मितान सम्मेलन करवाया गया जिसमे कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी ने शिरकत की थी जिसमे उपस्थित संख्या से अधिक अनुमानित करके भोजन की व्यवस्था की गई थी. अनुमान से कम लोगो के पहुंचने से की गई भोजन व्यवस्था में हजारों लोगों का खाना बच गया जिसे पॉलिथीन सहित ऐसे ही हजारों पैकेट फेंक दिया गया जिसे खाने से सैकड़ो गौ माताओं और गौ वंश की या तो मृत्यु हो गई या गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिसको लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों, गौ रक्षा मंचो और मुख्य विपक्षी राजनीतिक संगठनों में खासा रोष व्याप्त है और लगातार सभी दोषियों पर कार्यवाही चाहते हैं यहां तक की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी को दोषी बताते हुए FIR की मांग तक की गई है ।

भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा इसे एक बड़ा दोष करारा दिया गया है और उस दोष से स्थानीय निवासियों को मुक्ति एवं कांग्रेस को सद्बुद्धि की कामना के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया रायपुर के बूढ़ातलाब स्थित बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किए गए यज्ञ में पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी सहित रायपुर शहर जिला भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2023 09 08 at 10.46.00 PM कांग्रेसी गौ हत्या के आरोपी राजनीति के चक्कर में गौवंश की बलि चढ़ी- भाजपा

सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देने पहुंचे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की अपनी झूठी राजनीति चमकाने कांग्रेस द्वारा राजीव मितान युवा क्लब के माध्यम से एक अव्यवस्थित आयोजन करवाया जाता है जिसके सूत्रधार स्वयं भूपेश बघेल हैं और मुख्य रूप से अपने केंद्रीय नेतृत्व राहुल गांधी को खुश करने यह आयोजन किया जाता है मगर उसमे अव्यवथा के कारण सैकड़ो गौ वंश असमय काल के गाल में समा जाते हैं इन सभी गौवंशो की हत्या का दोष राहुल गांधी और भूपेश बघेल को लगेगा उन्हे इसका प्रायश्चित करना चाहिए अन्यथा गौवंश का दोष उनके पतन का कारक बनेगा ।

सद्बुद्धि यज्ञ में रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित थे. सोनी ने कहा की हम यहां कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ आहुति देने पहुंचे है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पहले तो गौ हत्या का घोर पाप करती है फिर उसमे लीपापोती का प्रयास करती है प्रस्तुत आकड़ो की माने तो केवल 3 गाय ही मरी परंतु स्थानीय नागरिकों की माने तो यह आंकड़ा इससे कहीं अधिक हैं जिसकी पूरी जांच कर प्रत्येक गाय का उचित मुवावजा दिया जाना चाहिए भाजपा प्रदेश द्वारा इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है ताकि किसी प्रकार की लीपापोती ना की जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button