राजनीतिछत्तीसगढ़

कवासी लखमा का हश्र देखने के बाद कांग्रेसी विधायक जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं – अरूण साव

भानुप्रतापपुर । भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व भानूप्रतापपुर चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपनी जीत की हुंकार को भरते हुए भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के साथ एक बड़ी रैली एवं जनसभा का आयोजन किया। इस रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल जी, भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम,शिवरतन शर्मा , प्रेम प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए ।

भानुप्रतापपुर के मुख्य बाजार से गुजरती हुई इस रैली को बीजेपी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के साथ साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार के विधायक आदिवासी व ओबीसी जनता के डर के कारण प्रचार में नहीं निकल रहे हैं। कवासी लखमा का हश्र देखने के बाद इनकी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि आदिवासियों का आरक्षण छीनने के बाद व ओबीसी वर्ग के साथ धोखा कर देने के बाद जनता का सामना कर सकें।

भानूप्रतापपुर चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज भूपेश बघेल के षड्यंत्र का जवाब देने भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा कि, भूपेश बघेल को शतरंज के ऊंट के समान टेढ़ी चाल चलने के बजाय वीर योद्धाओं के समान सीधे आकर मुकाबला व हमला करना चाहिए। इस सरकार के फर्जी आरोपों से भाजपा का कार्यकर्ता डरने वाला नही है

बृजमोहन अग्रवाल ने आगे यह भी कहा कि आप सभी लोगों को इस सरकार के ढकोसलेबाजी से डरने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि जनता हमारे साथ है। जनता को सब समझ में आ रहा है, सब दिखाई पड़ रहा है कि क्या सही है और क्या गलत।

सभी नेताओं ने जनता से भानूप्रतापपुर की तरक्की के लिए ब्रम्हानंद नेताम को जीत दिलाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button