राजनीतिछत्तीसगढ़राज्य

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज को ना बुलाने से दाऊ अग्रवाल समाज आहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल व सचिव डॉ दाऊ जयप्रकाश अग्रवाल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के वंशज व कर्ता-धर्ता छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज को आमंत्रित न किए जाने पर रोष प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के भामाशाह दानदाता दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में विकास के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को 1728 एकड़ ( एक लाख बहत्तर हज़ार हेक्टेयर) भूमि दान में दी। जिसमें से 1400 एकड़ भूमि भाटापारा क्षेत्र में और 300 एकड़ से अधिक की भूमि रायपुर में स्थित है। उपदान की हुई भूमि पर विश्वविद्यालय के छात्र कृषि अनुसंधान कर छत्तीसगढ़ में कृषि की उन्नति के लिए अध्ययन करते हैं । उन्होंने कहा कि इतने बड़े दानदाता के वंशजों व कर्ता धर्ता छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज को विश्वविद्यालय ने अपने दीक्षांत समारोह में आमंत्रित ना कर उनका अपमान करने का यत्न किया है। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल और सचिव डॉक्टर जेपी अग्रवाल ने कहा कि दुखद विषय यह है कि छत्तीसगढ़ में दानदाताओं के सम्मान की एक समृद्ध परंपरा है। और ऐसे छत्तीसगढ़ में यह कार्य एक शैक्षणिक संस्था द्वारा किया गया है। जिस पर छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि जब इस बाबत जिम्मेदार अधिकारियों के सामने आपत्ति दर्ज कराई गई तो उन्होंने कहा कि आपको व्हाट्सएप से आमंत्रण भेज दिए थे फोन नहीं कर पाए। समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया । व छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने मांग की कि दाऊजी के दान को देखते हुए रायपुर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल जी की आदमकद प्रतिमा लगाई जावे और विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज ऑडिटोरियम का नाम दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के नाम पर करके छत्तीसगढियो का मान बढ़ावे।
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने राज्यपाल महोदय को भी पत्र लिखकर इस पूरे मामले से अवगत कराने का निश्चय किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button