राजनीतिछत्तीसगढ़राज्य

कांग्रेस में सिंडिकेट की लड़ाई है या काली कमाई के बंटवारे की- देवलाल

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस की सत्ता और संगठन में चल रहे संग्राम का हवाला देते हुए कहा है कि यह लड़ाई सिंडिकेट की लड़ाई है या तरह- तरह के भ्रष्टाचार करके बटोरी गई काली कमाई के बंटवारे की लड़ाई है? कांग्रेस में जो आपसी द्वंद्व चल रहा है, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है। आपस में लड़कर ये अपनी गति को प्राप्त हो ही जायेंगे। हमें चिंता छत्तीसगढ़ की उस जनता की है, जिसने इन लुटेरों की फौज पर भरोसा करके विश्वासघात का दंश झेला है और अब भी जिस जनता के हित कांग्रेस की कलह के बोझ तले दबे हुए हैं।

यह भी देखे- सीएम योगी ने किया नोएडा में जनसभा को सम्बोधित,1718 करोड़ की योजना का शिलान्यास

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस इस समय भारी अंतर्कलह से जूझ रही है। कांग्रेस की सरकार के भीतर की जंग ने छत्तीसगढ़ के विकास को जंग लगा दी। सत्ता के भीतर तो शुरुआत से ही शीतयुद्ध चल रहा था। आधा कार्यकाल बीतने के बाद कांग्रेस की पूरी असलियत बेनकाब हो गई। इसके बाद से ही घोटालों की बाढ़ आ गई। क्योंकि भूपेश बघेल को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कीमत चुकानी थी इसलिए सिंडिकेट बनाकर उगाही की गई। जिन्हें हिस्सा नहीं मिला, वे खफा हैं। कांग्रेस में इस वक्त जो उठापटक चल रही है, वह कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की राशि के बंटवारे की लड़ाई है। कहीं यह लड़ाई कांग्रेस के सिंडीकेट की तो नहीं है? प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, वह घोटालों में घिरी हुई है। करोड़ों रुपए का राशन घोटाला हुआ। पीएससी घोटाले में यह सरकार होनहार बच्चों का भविष्य निगल गई। कोल घोटाले में कांग्रेस का मुंह काला हुआ। 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ। काली कमाई के बंटवारे को लेकर कांग्रेसी आपस में लड़ रहे हैं और अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बीच जो लड़ाई चल रही है, वह जनता देख रही है। इन दोनों की खींचतान जगजाहिर हो चुकी है। 2023 में जनता कांग्रेस को लूट खसोट का करारा जवाब देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button