नवंबर 16/ छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 Bharatpur- सोनहत विधानसभा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 143 शेराडांड, देश का दूसरा और राज्य का सबसे छोटा मतदान केंद्र है. यहां कुल 5 मतदाता हैं. हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी शेरडॉड में 100 प्रतिशत मतदान होने की पूरी संभावना है.
प्रदेश निर्वाचन केंद्र के अनुसार शेराडॉड Chhattisgarh का एक ऐसा मतदान केंद्र है जहां मतदान शुरू होने के साथ खत्म हो जाता है. वर्ष 2018 में हुए Assembly Elections के दौरान शेराडॉड में झोपड़ी में मतदान संपन्न कराया गया था. मतदान के लिए यहां भी पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता रहा है. अब 15 साल बाद यहां गांव में बने पक्के के देवगुड़ी भवन में मतदान की तैयारी शासन -प्रशासन ने की है.