महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिले आदिवासी नेता भवानी सिंह मरकाम
राजनांदगांव /महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम के नेतृत्व में नेताओं ने सौजन्य मुलाकात नागपुर में की. आदिवासी क्षेत्र में विधानसभा चुनाव जीतने व आरक्षण को लेकर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था. इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले को छत्तीसगढ़ी आदिवासी प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट किया गया.
ये भी पढ़े –ओवर ब्रिज हादसे में पालको को खोई बच्ची को सरकार ने लिया गोद,निर्माण कंपनी पर अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न योजनाओं एवं कामकाज के बारे में भी महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने जानकारी ली. आदिवासी नेता भवानी सिंह मरकाम द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं सभा में उपस्थित अन्य सभी नेताओं को जानकारी दी गई. हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश चुनाव जहां कांग्रेस को 40 सीटों से विजय प्राप्त हुई एवं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत की बधाई दी गई . बधाई देने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता नागपुर के शकील अहमद, प्रकाश शर्मा, राजनांदगांव से कांग्रेस के नेता घनश्याम विश्वकर्मा, लोकेश साहू, भावेश राठौर, दीपक यादव,तुषार ठाकुर आदि उपस्थित रहे.