राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागराजनीतिरायपुर संभाग

ओवर ब्रिज हादसे में पालको को खोई बच्ची को सरकार ने लिया गोद,निर्माण कंपनी पर अपराध दर्ज

दुर्ग /छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्‍हारी फ्लाईओवर ब्रिज हादसे में दंपती की मौत के बाद अनाथ हुई बच्ची को छत्‍तीसगढ़ सरकार ने गोद लिया है। बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा, इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है। हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़े –FIFA World Cup 2022: Nora Fatehi का जादू चलेगा क्लोजिंग सेरेमनी में

बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है। मालूम हो कि कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज हादसे में स्वजनों को खो चुकी अन्नू देवांगन को निर्माण कंपनी रायल इंफ्रा भी पंद्रह लाख रुपये प्रदान करेगी। कंपनी इस अनाथ बच्ची के परवरिश की संपूर्ण जिम्मेदारी भी उठाएगी। बता दें कि कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर दुर्घटना मामले में पुलिस ने ठेका कंपनी रायल इंफ्रा कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध जैन और प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक को भी आरोपित बनाया गया है। फिलहाल चारों आरोपित फरार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button