राज्यछत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
तमोर पिंगला में छोड़े गए 40 शाकाहारी वन्य प्राणी

छत्तीसगढ़/सूरजपुर के रमकोला स्थित तमोर पिंगला अभ्यारण्य में संतुलित खाद्य श्रृंखला बनाए रखने के लिए 40 से ज्यादा शाकाहारी वन्य प्राणियों को छोड़ा गया है।
जिनमे बीते 15 दिनो के अंदर 44 नग चीतल , 1 नीलगाय और दो कोटरी को अभ्यारण क्षैत्र में छोड़ा गया है,, जहा सभी शाकाहारी वन्य प्राणियों को अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया था,, जहा तमौर पिंगला अभ्यारण के अधीक्षक समेत वन कर्मियों के निगरानी में सभी को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया,,