राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
शहर के अंदर घुसा भालू ,दहशत का माहौल,मौके पर पहुँची वनविभाग की टीम
धमतरी/धमतरी शहर के अंदर घुसा भालू, शहर के गुरुद्वारा गली के अंदर भालू घुसने से शहर और वार्ड के लोगों में दहशत का माहौल है।
वही सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग तथा डी एफ ओ समा फारुकी के साथ पूरी टीम और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पूरी तैयारीयों के साथ भालू पकड़ने पहुंच गई,,शहर के अंदर भालू घुसने की सूचना लोगों तक पहुंच रही है,जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी है।गुरुवार की सुबह मोटर स्टैंड वार्ड के गुरुद्वारा के पीछे ताहिर पटाखा के पास अचानक भालू घुस गया।
लगभग 6:15 बजे लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। साथ ही लोग अभी घरों के अंदर घुसे हुए हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे नहीं निकाल पाए हैं।