Reported By: वैभव चौधरी
धमतरी/ धमतरी भाजपा किसानों के मुद्दे को लेकर कर्मा चौक में धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वही पुलिस ने भाजपाइयों को रोकने कलेक्टोरेट में दो जगह बैरिकेटिंग किया था, दोनो बैरिकेट को तोडकर भाजपाई कलेक्टोरेट के मेन गेट के पास पहुंच गए जिन्हे पुलिस रोक दिया जिसे लेकर भाजपाई और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गई थी.
यह भी देखे- बड़े कापसी पंचायत को विधायक नाग ने दी विकास की सौगात
इस प्रदर्शन में कुरूद विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. भाजपाइयों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार वर्मी कंपोस्ट के नाम पर अमानक खाद को किसानों को जबरदस्ती थमा रहे जिससे किसानो को अतरिक्त भार उठाना पड रहा है. बताया कि वर्मी खाद के नाम से किसानों को लूटा जा रहा है. वही भाजपाइयों का कहना है कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है, जिसे यंहा की किसान आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी.
यह भी देखे- 1400 करोड़ से अधिक का आबंटन इसलिए कांग्रेस को हो रही तकलीफ– विक्रम उसेंडी।