CG Crime : क्रिकेट मैच में बेच रहे थे ब्लैक टिकट, 9 दलाल गिरफ्तार….
रायपुर। राजधानी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टिकटों की ब्लैकमेलिंग करते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 66 नग टिकट भी पुलिस ने जब्त की है।
दरसअल, 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वंडे मैच राजधानी रायपुर में खेला जाएगा। क्रिकेट को लेकर लोगों में उत्साह भी बहुत है। इसी का फायदा उठाकर कुछ ब्लैकमेलर टिकटों की कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमा रहे है.
कहीं 500 की टिकट 2500 में तो 1250 की टिकट 5000-8000 में बिकती दिखी। इधर शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी पर रायपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। SSP प्रशांत अग्रवाल ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एडिश्नल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को कार्रवाई के निर्देश दिये।
9 आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित झा 21 साल पुरानी बस्ती, अब्दुल आलम 22 वर्ष पुरानी बस्ती, आदित्य श्रीवास्तव 23 साल पुरानी बस्ती, अशोक दुबे 33 वर्ष पुरानी बस्ती, अभिषेक सिंह 22 साल पुरानी बस्ती शामिल है।