विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री,रमन के प्रस्ताव पर अरुण साव व बृजमोहन ने किया समर्थन
रायपुर /छत्तीसगढ़ को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. इस तरह तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। विधायक दल की बैठक में लिए गए इस फैसले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे.
माननीय श्री @vishnudsai जी ल छत्तीसगढ़ महतारी के सेवा अउ मोदी के गारंटी ल आगे बढ़ाये बर विधायक दल के नेता चुने जाए म गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना… pic.twitter.com/bZLWm7HMgN
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 10, 2023
सुबह करीब नौ बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे. दोपहर बारह बजे से विधायकों के साथ सीएम के नाम पर मंथन चला.साय के नाम को लेकर रमन सिंह ने प्रस्ताव किया अरुण साब बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन किया जिसके अड़ सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगी।
कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता श्री @vishnudsai जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की… pic.twitter.com/0o7NzibnRu
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 10, 2023
विष्णु देव साय नए मुख्यमंत्री जो चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें संगठन में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में भी होती है। वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेहद करीबी भी माने जाते हैं।सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, ‘ बतौर मुख्यमंत्री सरकार के जरिए बीजेपी के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) को पूरा करने की कोशिश करूंगा. सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला काम आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों की मंजूरी होगा.
कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ.
नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएँ, ऐसी कामना करता हूँ. @vishnudsai
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2023