
कांकेर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे भानुप्रतापपुर उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने बैनर लगाया है। जिसमे 22वे पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात लिखी है। इसके साथ ही पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक युवतियों की भर्ती करने की बात भी लिखी है। और माओवाद जिंदाबाद लिखा हुआ है।
कल भानुप्रतापपुर विधानसभा में वोटिंग होने वाली है। उससे पहले नक्सली लगातार बैनर पोस्टर लगाकर अपनी बात लिख रहे हैं। इसी क्रम मे आज भानुप्रतापपुर उपचुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने कांकेर के आमाबेड़ा मार्ग के ग्राम तुमसनार के पास बैनर लगाया है। जिसमे 2 से 8 दिसम्बर तक 22वे पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात कही है। इसके साथ ही पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक युवतियों की भर्ती करने की बात लिखकर माओवादी जिंदाबाद लिखा हुआ है।
देखें Video –