छत्तीसगढ़

मार्च में बोर्ड परीक्षाएं शुरु, दसवीं में 26,000 से ज्यादा और 12वीं में 14,000 से ज्यादा छात्र होंगे शामिल…

रायपुर। मार्च में बोर्ड परीक्षाए शुरू हो जाएगी | इस बार दसवीं में शासकीय स्कूलों के 26 हजार से ज्यादा और 12वीं के 14 हजार छात्र से ज्यादा शामिल होंगे । वही कोरोना काल के बाद रिज़ल्ट सुधारने पर माशिम फोकस है | पुराने प्रश्नपत्र, दिशा पोर्टल, वीडियो के मध्यम से कराई जाएगी बोर्ड की तैयारी ।

माशिम के सचिव विजय गोयल ने बताया कि पिछले वर्षों में स्कूल बंद नहीं हुए थे पढ़ाई कम हुए थे | लेकिन इस वर्ष तो पूरे साल भर स्कूल खुले हैं इसलिए छात्रों की अच्छी पढ़ाई हुई है | इसलिए हम आशा करते हैं कि इस वर्ष का रिजल्ट होगा वह पहले से बेहतर होगा कि की पढ़ाई पूरी हुई है, छात्र स्कूल भी आए है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button