
रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग कोयला घोटाला मामले में सीएम सचिवालय डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 5 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा है। 19 तारीख को सौम्या को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया था। इसके बाद रिमांड कि बुधवार को 4 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 5 दिन के जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है इसके बाद 19 तारीख को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला केस में अब तक 5 आरोपी जेल जा चुके हैं जिसमें समीर बिश्नोई, सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल शामिल है।