CG Breaking : आबकारी विभाग का एक्शन मोड पड़ा भारी, अवैध शराब की जांच में ग्रामीणों ने घेरा…
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आबकारी की टीम एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. ऐसे में जिले से एक मामला निकल कर सामने आया है. बता दें कि अवैध शराब बेचने और परिवहन करने वालों को पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम को खुद मुश्किल में फंस गई. मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम को पूरे गांव वालों ने घेर लिया.
ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी दिखाई दिया। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमे काफी संख्या में एक गाड़ी को घेरे हुए लोग दिखाई दे रहे है.
ग्रामीणों का आरोप है कि बेमेतरा जिले से अवैध शराब बेचने और यहां बेचने वालों के ऊपर नहीं कोई या नहीं कार्यवाही की जाती है. ग्रामीणों ने सभी अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग थी. बता दें कि घटना देर रात की बताई जा रही है. मामला बेरला थाना क्षेत्र के भिभोरि गांव का है.