छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

CG NEWS : मुठभेड़ में मिला आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 रायफल, इन हथियारों को US सोल्जर्स ने सेकंड वर्ल्ड वार में किया था इस्तेमाल…

बीजापुर। बीजापुर जिले के पोमरा में हाल ही में मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में चार माओवादी के शव के अलावा कई हथियार बरामद किये गए हैं। इस मुठभेड़ में ऐसे हथियार बरामद बरामद हुए है, जो कि यूएस सोल्जर्स द्वारा सेकंड वर्ल्ड वार में इस्तेमाल किया गया था। बस्तर में माओवाद से जूझ रहे लोगों के लिए ये एक बुरी खबर है।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 08.43.02 CG NEWS : मुठभेड़ में मिला आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 रायफल, इन हथियारों को US सोल्जर्स ने सेकंड वर्ल्ड वार में किया था इस्तेमाल…
US RIFLE

जानकारी के अनुसार, हाल ही में बीजापुर जिले के पोमरा में हुए मुठभेड़ के बाद 4 माओवादियों के शव के साथ चार हथियार बरामद किए गए है। जिसमे से एक हथियार यूएस निर्मित आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 रायफल भी बरामद हुआ है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान इस बरामदगी को बड़ी सफलता मान रहे है। मगर स्तर में माओवाद क्षेत्र में माओवादियों से जंग लड़ रहे जवानों के लिए बुरी खबर है। सोचने वाली बात यह है, कि आखिर माओवादियों के पास यूनाइटेड स्टेट निर्मित हथियार कैसे पहुंचे? इसके पहले भी नारायणपुर के माड़ इलाके में हुए 1 एनकाउंटर के बाद जर्मन मेड राइफल बरामद किया गया था। परंतु पहली बार बीजापुर में नक्सलियों के पास से यूएस मेड हथियार बरामद होने से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 08.43.02 1 CG NEWS : मुठभेड़ में मिला आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 रायफल, इन हथियारों को US सोल्जर्स ने सेकंड वर्ल्ड वार में किया था इस्तेमाल…
RIFLE

बता दें, इस हथियार की मारक क्षमता 300 गज बताई जा रही है। जिससे एक साथ 15 से 20 राउंड फायर किया जा सकता है, जो बेहद ही घातक साबित होता है। इस हथियार का उपयोग US सैनिकों ने सेकंड वर्ल्ड वार, वियतनाम वार और कोरियन युद्ध में बड़े पैमाने पर किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button