CG News : बेटे की शादी में फायरिंग करने वालों पर पुलिस की बढ़ी कार्रवाई, जमकर वायरल हुआ था Video…
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पामगढ़ पुलिस ने इस मामले को लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के तौर पर देखा. पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में लाइसेंसी कारतूस और पिस्टल से फायरिंग की गई थी. पुलिस ने कांग्रेसी नेता के बेटे शांतनु सिंह से लाइसेंसी पिस्टल और 47 नग कारतूस, 2 नग खोखा जब्त किया है. इसके अलावा उनके पिता राघवेंद्र प्रताप सिंह से भी एक नग लाइसेंसी पिस्टल जब्त किया है. वहीं 2 एयर गन भी जब्त किए गए हैं.
जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि अंतरिम जांच में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन होने के कारण दोनों के लाइसेंस निरस्त करने और पिस्टल को राजसात करने का प्रतिवेदन कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी को भेजा गया है.
इस तरह समारोह में हर्ष फायरिंग करना शस्त्र लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन है.
कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. सबने एक-एक कर आसमान में गोलियां चलाई थीं. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग बोलने लगे, वाह-वाह बहूत खूब. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.